व्यवसाय

एक दशक में मोबाइल फोन उत्पादन 20 लाख करोड़ रुपये के करीब

नयी दिल्ली, 11 मार्च(भारत पोस्ट लाइव) भारत एक दशक 2014-2024 में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश बनने के साथ ही करीब 20 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन भी बनाये है।
इस दस साल के दौरान मोबाइल फोन उत्पादन की वृद्धि को ‘भारत के विनिर्माण क्षेत्र में बेजोड़ सफलता की कहानी’ बताते हुए उद्योग संघ सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने कहा है कि यह क्षेत्र 2014 में 78 प्रतिशत आयात पर निर्भर होने से वर्तमान में 97 प्रतिशत आत्मनिर्भरता में बदल गया है। भारत में बिकने वाले कुल मोबाइल फोन का केवल 3 प्रतिशत अब आयात किया जाता है। भविष्य निर्यात वृद्धि पर आधारित होगा।