राष्ट्रीय

पुलिस बल चिकित्सा संस्थान और एम्स के बीच समझाैता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नयी दिल्ली 09 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) दक्षिणी दिल्ली में स्थित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल चिकित्सा विज्ञान संस्थान को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के एक परिसर के रूप में संचालित करने के लिए दोनों संस्थानों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को वक्तव्य जारी कर कहा कि समझौता ज्ञापन के अनुसार गृह मंत्रालय चिकित्सा उपकरणों और फर्नीचर की खरीद के वास्ते धन राशि और परिसर के संचालन तथा रखरखाव के लिए आवर्ती लागत गृह मंत्रालय द्वारा एम्स दिल्ली को दी जाएगी। इसके अलावा परिसर में अस्पताल के कुछ बिस्तर केन्द्रीय पुलिस बलों के लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए निर्धारित किये गये हैं। कैबिनेट ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सशस्त्र पुलिस बल संस्थान को एम्स दिल्ली के परिसर के रूप में चलाने के लिए 2207.50 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता को मंजूरी दी है।