खेल

धर्मशाला में अश्विन ने गुरु कुबंले को पीछे छोड़ा

धर्मशाला 09 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को धर्मशाला के मैदान पर अपने सौवें टेस्ट मैच में नौ विकेट लेकर इस मुकाम पर यह कारनामा करने वाला दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा उन्होने एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अपने आदर्श अनिल कुबंले को भी पीछे छोड़ दिया।
अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैड को पारी और 64 रन से हरा दिया। अश्विन के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट था जिसमें उन्होने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट लिये।