खेल

यूपी वॉरियर्स ने दिया दिल्ली कैपिटल्स को 139 रनों का लक्ष्य

नयी दिल्ली 08 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) दीप्ति शर्मा की 59 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर यूपी वॉरियर्स महिला ने शुक्रवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग के 15वें मैच दिल्ली कैपिटल्स महिला को जीत के लिये 139 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां यूपी वॉरियर्स महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की शुरुआत खराब रही और उसने 10 रन पर अपना पहला विकेट किरण नवगिरे पांच रन के रूप में गवां दिया। किरण को साधु ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद कप्तान अलिसा हीली 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ग्रेस हैरिस 14रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से सार्वधिक 59 रन बनाये। यूपी का शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। यूपी वॉरियर्स ने निर्धारि 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाये।