राष्ट्रीय

दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए 35 नए जिला केंद्रों का उद्घाटन

नयी दिल्ली 07 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि दिव्यांगजनों को सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता और परम कर्तव्य रहा है‌ और इसलिए संबोधित केंद्रीय योजना दिशा-निर्देशों में भी कई बदलाव किए गये हैं।
डॉ कुमार ने गुरुवार को यहां वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश भर में 35 में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों का उद्घाटन करते हुए कहा कि दिव्यांगजन जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम रोशन कर रहे हैं।