एक्सएलआरआई ने की इंडियन स्कूल फॉर डिजाइन ऑफ ऑटोमोबाइल्स की स्थापना
नयी दिल्ली 04 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) उपभोक्ताओं की बढ़ती पसंद और टिकाऊ गतिशीलता समाधानों की आवश्यकता से प्रेरित, भारत का ऑटोमोटिव क्षेत्र विकास के लिए मेक इन इंडिया बल्कि भारत में डिजाइन करने की क्षमता को गति देने के उद्देश्य से बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई ने इंडियन स्कूल फॉर डिजाइन ऑफ ऑटोमोबाइल्स (आईएनडीईए) की स्थापना की घोषणा की है।
संस्थान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह भारत में ऑटोमोबाइल डिजाइन के लिए अपनी तरह का पहला समर्पित फिनिशिंग स्कूल है। एक्सएलआरआई के पूर्व छात्र और ऑटोमोबाइल उद्योग विशेषज्ञ अविक चट्टोपाध्याय के सहयोग से इसकी शुरूआत की गयी है। इसके तीन स्तंभ होंगे जिसमें अंतर्ज्ञान और औद्योगिक ज्ञान का संतुलन, समृद्ध उद्योग इंटरफ़ेस और वैश्विक विचार एवं अनुप्रयोग का प्रदर्शन शामिल है। इसका लक्ष्य दुनिया के कुछ अग्रणी और सबसे सम्मानित डिजाइनरों को विजिटिंग फैकल्टी के रूप में स्कूल में लाना है।