अंतर्राष्ट्रीय

हैती की जेल में हमला, भगदड़ में 10 की मौत

पोर्ट-ऑ-प्रिंस, 04 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस की सबसे बड़ी जेल पर हुए हमले और उसके बाद बड़ी संख्या में कैदियों के भागने के कारण मची भगदड़ में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके चलते अपराधियों को पकड़ने के लिए 72 घंटे के लिए आपातकाल और कर्फ्यू लगा दिया गया है.
स्थानीय मीडिया ने सोमवार को बताया कि एक सशस्त्र गिरोह ने रविवार को हैती की सबसे बड़ी जेल पर हमला किया और बड़ी संख्या में कैदियों को छुड़ा लिया।