व्यवसाय

‘लेडीज़ फर्स्ट’ गोल्ड लोन मेला में लोन लेने वाली महिलायें होंगी पुरस्कृत

नयी दिल्ली 02 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) नॉन-बैंकिंग फाईनेंस कंपनी आईआईएफएल फाईनेंस ने केवल महिला ग्राहकों के लिए ‘लेडीज़ फर्स्ट’ गोल्ड लोन मेला अभियान शुरू किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अपनी तरह के इस अनोखे अभियान में 5 मार्च से 12 मार्च, 2024 के बीच भारत में किसी भी आईआईएफएल फाईनेंस शाखा से गोल्ड लोन लेने वाली महिला ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग शुल्क के साथ निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आईआईएफएल फाईनेंस विजेताओं को बंपर पुरस्कार भी प्रदान करेगा, जिसमें सोने के सिक्के शामिल हैं।
आईआईएफएल फाईनेंस लोन एस्सेट के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनी है। आईआईएफएल फाईनेंस से लोन लेने वाले 85 लाख ग्राहकों में 25 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक महिलाएं हैं, और उनकी संख्या बढ़ती जा रही है क्योंकि बढ़ती अर्थव्यवस्था में और ज्यादा महिलाएं उद्यमिता का मार्ग अपना रही हैं। गोल्ड भारत में हर महिला का अभिन्न हिस्सा होता है, और यह गोल्ड लोन फाईनेंस की मदद से उद्यमिता का सपना पूरा करने में काफी कारगर साबित हुआ है।
शेखर
भारत पोस्ट लाइव