जितेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अभाविप का बेमियादी धरना
नयी दिल्ली 28 फरवरी (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह इकाई के कार्यकर्ता बुधवार को ‘डूसू इन कैंपस’ के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के साथ सहायक प्राध्यापक जितेंद्र कुमार की ओर से की गई अभद्रता को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं तथा श्री कुमार के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अभाविप नीत डूसू के अभियान ‘डूसू इन कैम्पस ‘ के दौरान शहीद भगत सिंह कॉलेज में निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने श्री डेढ़ा को छात्रों से संवाद करने से जबरदस्ती रोका था।अभाविप का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष सम्पूर्ण विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रतिनिधि होता है, उसे छात्रों से संवाद करने का पूरा अधिकार होता है। ऐसे में श्री कुमार द्वारा डूसू छात्रसंघ के अध्यक्ष को छात्रों से संवाद करने से रोकना तथा अभद्रता करना बिल्कुल गलत तथा अनैतिक है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि कॉलेजों में ऐसी मानसिकता वाले प्रोफेसर अपने असंवैधानिक एवं अनैतिक कृत्यों से शैक्षणिक परिसर से लोकतांत्रिक माहौल को खत्म करने तथा संवादहीनता को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशासन से श्री कुमार के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग करती है।