खेल

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को आठ विकेट से हराया

बेंगलुरु 27 फरवरी (वार्ता) सोफी मोलिन्यू और रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना 27 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की 43 रनों तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को विमेंस प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को विकेट आठ से हरा दिया है।
108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने सोफी डिवाइन के साथ पहले विकेट के लिये 32 रन जोड़े। सोफी छह रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद नौवें ओवर में स्मृति मंधाना भी अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर कर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उन्हें तनुजा कंवर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद एस मेघना नाबाद 36 रन और एलिस पेरी नाबाद 23 की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.3 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।
गुजरात जायंट्स की ओर से एश्ली गार्डनर और तनुजा कंवर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले दयालन हेमलता नाबाद 31 रनों की पारी की मदद से गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिये 108 रनों का लक्ष्य दिया था।
आज यहां रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने कप्तान बेथ मूनी आठ रन का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया। इसके बाद सातवें ओवर में रेणुका ने ऋचा के हाथों फीबी लिचफील्ड पांच रन को स्टंप आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। हरलीन देओल 22 रन, वेदा कृष्णमूर्ति नौ रन, एश्ली गार्डनर सात रन, कैथरीन ब्राइस तीन रन, स्नेह राणा 12 रन बनाकर आउट हुई। दयालन हेमलता ने टीम के लिए सर्वाधिक नाबाद 31 रन बनाये। तनुजा कंवर
भी चार रन बनाकर नाबाद रही। गुजरात जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 107 रन ही बना सकी।
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम की ओर से सोफी मोलिन्यू तीन विकेट लिये। रेणुका सिंह को दो विकेट मिले। जॉर्जिया वेयरहम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता