व्यवसाय

गोयल ने स्टार्टअप क्षेत्र को देश की नयी अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा वस्‍त्र मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि स्टार्टअप क्षेत्र ने आवागमन की सुविधाओं, खाद्य, टेक्‍सटाइल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नए विचारों के साथ नवाचार करने की अपनी क्षमता साबित की है।
श्री गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को उद्धृत करते हुए कहा कि भारतीय स्टार्टअप खेल के नियमों को बदल रहे हैं और इसलिए स्टार्टअप क्षेत्र देश की नयी अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन गये है। श्री गोयल राजधानी में उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा आयोजित ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ भारत की विकास की नयी गाथा दिखाता है और इस आयोजन के केंद्रीय विचार में नवाचार और स्टार्टअप के बीच जटिल संबंध को उभारा गया है।
उन्होंने इस अवसर पर भारत स्टार्टअप इकोसिस्टम रजिस्ट्री और स्टार्टअप महाकुंभ की वेबसाइट और लोगो भी जारी किया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने देश भर में 57 विविध स्टार्टअप फुटप्रिन्‍ट्स को एक मंच पर लाने के लिए इस आयोजन की सराहना की तथा उद्यमिता और नवाचार में रुचि रखने वाले युवाओं को स्टार्टअप महाकुंभ में पूरी दिलचस्पी और गंभीरता के साथ भागीदारी करने को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि यह एक वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत का प्रतीक है जो 2016 में अपनी स्थापना के बाद से स्टार्टअप इकोसिस्‍टम की सफलता की कहानियों और क्रांति को दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। मंत्री महोदय ने डीपीआईआईटी से वित्तीय और लॉजिस्टिक समर्थन के साथ देश के विभिन्न जिलों में मौजूद स्टार्टअप को बढ़ावा देने के प्रयासों को जारी रखने और प्रत्येक जिले से कम से कम एक स्टार्टअप को स्टार्टअप महाकुंभ में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
मनोहर, यामिनी
वार्ता