जननायक को अनेक खलनायकों की आफ़त भी कमज़ोर नहीं कर सकती: नकवी
अररिया (बिहार) 27 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने मंगलवार को कहा कि ‘एक जननायक की ताक़त को अनेक खलनायकों की आफ़त’ भी कमज़ोर नहीं कर सकती।
श्री नकवी ने आज बिहार के अररिया में श्री नक़वी ने भाजपा की जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘समावेशी काम की गिनती ने कुनबे का सियासी गणित बिगाड़’ दिया है।
श्री नक़वी ने कहा कि मोदी जी ने ‘तुष्टीकरण के सियासी छल को सशक्तिकरण के समावेशी बल’ से ध्वस्त कर समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण की प्राथमिकता से विकास और विश्वास का पुख़्ता माहौल तथा वैश्विक स्तर पर भारत की धाक-धमक को मजबूत किया।
श्री नक़वी ने कहा कि ‘मुस्लिम समुदाय का भी भाजपा हराओ रिवाज, मोदी जिताओ मिज़ाज’ में बदल गया है। उन्हें एहसास है कि ‘जब मोदी ने विकास में कमीं नहीं की तो उन्हें वोटों में कन्जूसी क्यों करें?’ यही बदलाव ‘वोटों के साम्प्रदायिक ठेकेदारों की ठसक की सियासी कसक का कारण है।’
श्री नक़वी ने कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस का गोदी गैंग गुनाहों के गटर पर गठबंधन का शटर’ लगा ‘बेईमानी के बाहुबलियों का बसेरा’ बन गया है।
श्री नक़वी ने कहा कि कांग्रेस के गोदी गिरोह में ‘खानदान अनेक पर ख्वाहिशें एक’ हर सामन्ती सूरमां सत्ता की सूबेदारी के सपने देख रहा है,“बिना जमीन के जमींदारी, बिना जनाधार के जागीरदारी की जंग’ में जुटा है, सपनों की सत्ता का सामन्ती संग्राम ‘मुंगेरी अनेक -सपने एक’ से कम नहीं है।
श्री नक़वी ने कहा कि चुनाव रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस और उसके गोदी गैंग द्वारा ई.वी.एम पर हार के हथौड़े का रिहर्सल शुरू हो गया है, देश के भरोसे पर भय-भ्रम का भंवरजाल बिछाने की साजिशों का ताना-बाना बिना जाने लगा है।
उन्होंने कहा कि यह वही साजिशी सिन्डीकेट है जो लगातार देश की संसद, संविधान, लोकतंत्र और भारतीय संस्कार, संकल्प एवं संस्कृति को बदनाम करने की बेहूदा बकवास बहादुरी में लगा रहा।
श्री नक़वी ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी, नेहरू-इन्दिरा जी से ज्यादा संवैधानिक पंथनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के झंडाबरदार हैं, इसके लिए किसी कांग्रेसी गोदी गैंग के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने देश को प्रजातंत्र की ताकत से परिवार तंत्र की आफ़त से बचाया है।
श्री नकवी प्रदेश भाजपा की ओर से अररिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इस आशय की बातें कहीं। इस अवसर पर अररिया लोकसभा सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व विधायक परमानंद रिषिदेव, श्रीमती देवयन्ती देवी एवं श्री लक्ष्मी नारायण मेहता, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अकेला, लोकसभा विस्तारक पारस नाथ, जिला संयोजक रामनाथ सिंह, जिला प्रभारी लक्ष्मी महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, लोकसभा प्रभारी रोहित पंडित, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश राज और अन्य प्रमुख लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही।
संजय
वार्ता