व्यवसाय

बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में

मुंबई 26 फरवरी (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु, आईटी, टेक और कंज्यूमर ड्यूरेबल सहित अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में बिकवाली हुयी जिससे सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट लेकर बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 352.67 अंक टूटकर 72790.13 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90.65 अंक फिसलकर 22122.05 अंक पर रहा। इसी तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत टूटकर 39782.79 अंक पर और स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत गिरकर 46005.04 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश में बिकवाली हुयी जिससे धातु 1.27 प्रतिशत, सीडी 1.25 प्रतिशत, आईटी 1.06 प्रतिशत और टेक 1.13 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। इस दौरान बढ़त में रहने वालों में पावर 1.01 प्रतिशत और यूटिलिटी 1.41 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।
बीएसई में कुल 4108 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2268 को नुकसान उठाना पड़ा जबकि 1710 बढ़त में रहा। इस दौरान 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई में 0.35 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहा। इस दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट 0.93 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.54प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स 0.02 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 98 अंकों की गिरावट लेकर 73044.81 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 73092.26 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान बिकवाली के दबाव में यह 72666.82 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 73142.80 अंक की तुलना में 352.67 अंक अर्थात 0.48 प्रतिशत टूटकर 72790.13 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल 30 कंपनियों में से 25 लाल निशान में रही जबकि पांच हरे निशान में बंद हुयी।
एनएसई का निफ्टी 43 अंकों की गिरावट लेकर 22169.20 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 22202.15 अंक के उच्चतम और 22075.15 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 22212.70 अंक की तुलना में 0.41 प्रतिशत अर्थात 90.65 अंक टूटकर 22122.05 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियाें में से 37 को नुकसान हुआ जबकि 12 को लाभ हुआ। इस दौरान उतार चढ़ाव के बीच एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शेखर
वार्ता