व्यवसाय

सरसों तेल नरम; अरहर दाल महंगी

नयी दिल्ली 26 फरवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों में नरमी को छोड़कर शेष खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि अरहर दाल महंगी हो गयी और अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में मार्च का पाम ऑयल वायदा 15 रिंगिट फिसलकर 3967 रिंगिट प्रति टन हो गया। इसी तरह मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.05 सेंट की तेजी के साथ 44.25 सेंट प्रति पौंड बोला गया।