राष्ट्रीय

बकरी पालन सिर्फ आजीविका का साधन नहीं बल्कि इससे लोगों का सुधर रहा है जीवन स्तर: मोदी

नयी दिल्ली 25 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बकरी को एक अहम पशुधन बताते हुए कहा है कि यह सिर्फ लोगों की आजीविका का साधन नहीं, बल्कि इससे जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 110वें संस्करण में रविवार को कहा कि जब पशु-पालन की बात होती है तो अक्सर गाय-भैंस तक ही रुक जाती है, लेकिन बकरी भी तो एक अहम पशु-धन है, जिसकी उतनी चर्चा नहीं होती है। देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अनेकों लोग बकरी पालन से भी जुड़े हुए हैं।