व्यवसाय

कोयला, लिग्नाइट सरकारी कंपनियों ने पिछले पांच साल में 2.35 करोड़ पौधे लगाए

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (वार्ता) कोयला/लिग्नाइट का उत्खनन और विपण्न करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) ने पिछले पांच साल में 10,784 हेक्टेयर से अधिक खनन क्षेत्र में दो करोड़ 35 लाख पौधे लगाए हैं।
देश में कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन और निगरानी में इन उपक्रमों द्वारा चलाये जा रहे हरियाली अभियान से देश में कार्बन सिंक क्षेत्र का विस्तार हुआ है। प्राकृतिक या कृत्रिम प्रक्रियाओं के माध्यम से वातावरण में उत्सर्जित होने वाले अधिक कार्बन को अवशोषित करने वाले स्थान या उत्पाद को कार्बन सिंक कहा जाता है। इन उपक्रमों ने इस अभियान के जरिये सम्बंधित इलाकों में 10 साल में सघन वन विकसित करने का लक्ष्य रखा है।