गिफ्ट सिटी में फिनटेक के लिए 2.3 करोड़ डॉलर का ऋण देगा एडीबी
मनीला 22 फरवरी (वार्ता) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में गुवत्तापूर्ण फिनटेक शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार तक पहुंच बढ़ाने के लिए 2.3 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
एडीबी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गिफ्ट सिटी एक राज्य के स्वामित्व वाला उद्यम है जो भारत में फिनटेक पारिस्थितिकी तंत्र और वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए स्थापित किया गया है। यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है और स्थानीय स्टार्टअप की मदद और विकास के लिए तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र बन गया है।