महाराष्ट्र टूरिज़्म का दिल्ली में रोड शो
नयी दिल्ली 22 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र टूरिज़्म ने लोगों को बेहतरीन अवसर प्रदान करने, ग्राहकों को आकर्षित करने और ट्रैवल ट्रेड में बाजार की संभावनाएं तलाशने के लिए पूरे देश में 8 शहरों के लिए एक रोड शो टूर की शुरुआत की है और इसी के तहत दिल्ली में भी इसका आयोजन किया गया जहां 150 से अधिक टूर ऑपरेटरों ने भाग लिया।
इस मौके पर महाराष्ट्र टूरिज्म निदेशालय के संयुक्त निदेशक स्वप्निल कपड़निस ने कहा, “पिछले साल हमारे रोड शो को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद हम इस साल भी नए बाजारों में अपने रोड शो आयोजित करने और नई संभावनाओं को तलाशने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम टूरिज़्म को प्रोत्साहित कर इंटर-स्टेट ट्रैवल एवं टूरिज़्म बढ़ाना चाहते हैं। हम दिल्ली में अपने रोड शो को मिली शानदार प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। महाराष्ट्र में हर पहलू से ट्रैवल और टूरिज़्म के बेहतरीन अवसर मौजूद हैं। कोविड के बाद टूरिज़्म उद्योग फिर से बढ़ना शुरू हो गया है और महाराष्ट्र की ट्रैवल कंपनियाँ बढ़ती हुई बुकिंग दर्ज कर रही हैं। हमें विश्वास है कि देश में हमारे आगामी रोड शो के लिए हमें ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी।”