अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दिया 210 रनों का लक्ष्य
दांबुला 21 फरवरी (वार्ता) रहमानउल्लाह गुरबाज की 70 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने बुधवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हजरतुल्लाह जजई और रहमानउल्लाह गुरबाज की सलामी जोड़ी ने पहले अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 88 रन जोड़े। अकिला ने आठवें ओवर में हजरतुल्लाह जजई को आउटकर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया। जजई ने 22 गेंदों में छह चौकों और दो छक्को की मदद से 45 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान इब्राहिम जदरान 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
14वें ओवर में हसरंगा ने सदीरा के हाथों रहमानउल्लाह गुरबाज को कैच आउटकर दिया। गुरबाज ने 43 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से टीम के लिये सर्वाधिक 70 रन बनाये। अजमतउल्लाह उमरजई 31 रन बनाकर और करीम जनत शून्य पर आउट हुये। मोहम्मद नबी और मोहम्मद इशाक 16-16रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में पांच 209 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना और अकिला धनंजय को दो-दो विकेट मिले। वानिंदु हसरंगा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता