निर्माण कचरे के प्रबंधन के लिए अधिक कुशल समाधान ढूंढना जरूरी : पुरी
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश में निर्माण कार्यों में तेजी से विस्तार को देखते हुए निर्माण और ध्वस्त निर्माण (सीएंडडी) के कचरे के प्रबंध के लिए अधिक कारगर समधान निकाले जाने की आवयकता पर बल दिया है।
श्री पुरी ने यहां इस विषय पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए सोमवार को कुछ अनुमानों का उल्लेख किया जिसमें कहा गया है कि भारत 2025 तक निर्माण उद्योग के मामले में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा,“हमारी सरकार ने सी एंड डी कचरे के प्रभावी निपटान पर मूल्य श्रृंखला में व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं।”