भारत में मेवा उत्पादन प्रोत्साहित किया जाये: बिरला
नयी दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सूखे फल एवं मेवों के कारोबार को उद्योग को देश में रोजगार एवं आय का एक बड़ा स्रोत बताते हुये शुक्रवार
को कहा कि देश में सूखे मेवों के उत्पादन एवं प्रसंस्करण को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये।
श्री बिरला ने राजधानी में नवनिर्मित सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में मेवा उद्योग पर एक प्रदर्शनी और व्यापार सम्मेलन “मेवा इंडिया 2024” के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भारत की जलवायु और भौगोलिक विविधता का उल्लेख करते हुये श्री बिरला ने सूखे फल और मेवों का कारोबार करने वाली इकाइयों को इस देश को सूखे फलों और मेवों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाने के प्रयास करना चाहिये। इससे देश में आर्थिक उन्नति और रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सकेंगे। श्री बिरला ने उन्होंने इस कार्य के लिए नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के महत्व पर भी जोर दिया।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि सम्मेलन के दौरान चर्चा और विचारों के आदान-प्रदान से भारत के ड्राई फ्रूट क्षेत्र को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी ।
श्री बिरला ने बताया कि भारत में सूखे मेवे का उद्योग आय और रोजगार बढ़ाने वाला एक प्रमुख उद्योग है।
इन उत्पादों के प्रसंस्करण और पैकेजिंग में हजारों लोग शामिल हैं, जिससे देश में व्यापार और उद्योग के मानक उन्नत हो रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि सभी हितधारकों के अथक प्रयासों और तकनीकी नवाचारों के द्वारा भारत इस उद्योग में अग्रणी भूमिका निभा सकता है।
मसालों के उत्पादक के रूप में भारत के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डालते हुये, श्री बिरला
ने वैश्विक बाजार में देश की प्रमुख स्थिति का उल्लेख किया।
श्री बिरला ने स्थिर लोकतांत्रिक व्यवस्था को आर्थिक विकास का आधार बताते हुए भारत में तेजी से हो रहे विकास की भी चर्चा की। उन्होंने मोदी सरकार की प्राथमिकताओं की बात करते हुए कहा कि भारत को आने वाले 25 वर्षों में एक विकसित, सक्षम और समृद्ध राष्ट्र बनाना है।
मनोहर.श्रवण
वार्ता