ख़बर

हिंदुस्तान के डीएनए में मोहब्बत : राहुल गांधी

औरंगाबाद, 15 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि हिंदुस्तान के डीएनए में मुहब्बत होने के कारण भाजपा कभी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएगी।
श्री गांधी ने गुरुवार को औरंगाबाद में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के क्रम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हर रोज अन्याय हो रहा है। जिस समाज में अन्याय होता है उस समाज में हिंसा होगी ही, नफरत होगी ही । भाजपा के लोग पूरे देश में नफरत फैलाने में लगे हैं लेकिन हिंदुस्तान का डीएनए मोहब्बत का है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 40 वर्षों के दौरान सबसे अधिक बेरोजगारी अभी है । बड़े उद्योगपति चीन का सामान देश में बेच रहे हैं । ऐसे में देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है । छोटे कारखाने नोटबंदी और जीएसटी से बर्बाद हो गये । कांग्रेस रोजगार समेत अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है और जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, हम इन सवालों को उठाते रहेंगे ।
सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधायक आनंद शंकर, राजेश कुमार, शकील अहमद, युवा नेता कन्हैया आदि ने संबोधित किया ।
सं.सतीश
वार्ता