ख़बरराज्य

होटल रमता कॉन्टिनेंटल ने मनाई पहली वर्षगांठ, ग्राहकों को 25 से 35 प्रतिशत तक की छूट

पटना : बेहतर आतिथ्य सेवाओं के लिए प्रसिद्द सगुना – खगौल रोड स्थित होटल रमता कॉन्टिनेंटल ने राजधानी में सफलतापूर्वक अपने 1 वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर होटल प्रबंधन ने केक काटकर होटल के पहली वर्षगांठ को बड़े हीं धूमधाम से मनाया। इस मौके पर होटल के प्रबंध निदेशक सौरव सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है इस एक वर्ष में होटल ने अपने उत्कृष्ट सेवाओं से ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

अपने संबोधन में होटल के सीईओ रणधीर कुमार रंजन ने बताया कि यह होटल सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है जिसमें 3 रेस्टुरेंट, 5 बैंकवेट हॉल, जिम, सलून एंड स्पा तथा 32 आधुनिक सुसज्जित कमरे हैं। होटल के एफ एंड बी मैनेजर विकास आनंद राज ने कहा कि इस वर्षगांठ पर हम अपने ग्राहकों को फूड आइटम्स पर 25 प्रतिशत जबकि रूम्स पर 35 प्रतिशत की विशेष छूट दे रहे हैं जो कि पूरे जनवरी माह तक वैध होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने मेहमानों के बहुमूल्य सुझाव का स्वागत करते हैं और उन पर अमल करके उसे दूर करने की भरपूर कोशिश करते हैं। वहीं होटल के एग्जीक्यूटिव सेफ सत्यम कुमार ने बताया कि  हमारा उद्देश्य अतिथियों को बेहतर खाना और सुविधा उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर होटल के बीडीएम मो. मसरूर आलम, एफओएम रंजीत कुमार, सीएसओ संतोष कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर सिकंदर कुमार, परचेज मैनेजर अनिल कुमार, अकाउंटेंट सन्नी कुमार सहित होटल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply