प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब में रुकेगी 23 जोड़ी ट्रेन
पटना। श्री गुरु गोविंद सिंह के 355 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर 23 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। 12361 आसनसोल छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई एक्सप्रेस, 12372 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल आसनसोल मुंबई एक्सप्रेस, 12545 कर्मभूमि एक्सप्रेस, 12546 कर्मभूमि एक्सप्रेस, 14223 बुद्घपूर्णिमा एक्सप्रेस, 14224 बुद्घपूर्णिमा एक्सप्रेस, 15483 महानंदाएक्सप्रेस, 15484 महानंदा एक्सप्रेस, 12333 विभूति एक्सप्रेस, 12334 विभूति एक्सप्रेस, 22213 दूरंतो एक्सप्रेस, 22214 दूरंतो एक्सप्रेस, 18449 पुरी पटना एक्सप्रेस, 18450 पटना पुरी एक्सप्रेस, 15635 द्वारिका एक्सप्रेस, 15636 द्वारिका एक्सप्रेस, 22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस, 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस, 13241 बांका राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस, 13242 राजेन्द्रनगर बांका एक्सप्रेस, 12325 कोलकाता नांगलडैम एक्सप्रेस, 12303 पूर्वा एक्सप्रेस, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 13331 धनबाद पटना इंटरसिटी, 13332 पटना धनबाद इंटरसिटी, 13423 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस, 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस, 15528 पटना जयनगर एक्सप्रेस,15527 जयनगर पटना एक्सप्रेस सहित कुछ अन्य ट्रेनों का ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट के लिए दिया गया है।