विविधसिनेमा / टीवी

2019 बॉक्स ऑफिस धमाका- 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेंगे अक्षय कुमार, ऐतिहासिक रिकॉर्ड

साल 2019 में अक्षय कुमार की तीन फिल्में आ चुकी हैं- केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल 4, जबकि चौथी फिल्म गुड न्यूज़ क्रिसमस पर धमाका करने के लिए तैयार है। कोई शक नहीं कि यह साल खिलाड़ी कुमार के लिए जबरदस्त रहा है। बैक टू बैक इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कलेक्शन किया है और अब इन्हीं चार फिल्मों के साथ अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रचने जा रहे हैं, जो आज तक किसी बॉलीवुड स्टार ने नहीं बनाया है। साल 2019 में अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने वाले हैं। यह एक साल में किसी बॉलीवुड एक्टर द्वारा कमाई गई सबसे बड़ी राशि होगी। यदि अक्षय की आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज़’ भारत में 250 करोड़ (gross) की कमाई कर लेती है तो अक्षय यह एतिहासिक रिकॉर्ड बना सकते हैं।

तीन फिल्मों से कमाई 2019 मार्च में रिलीज फिल्म केसरी ने 203 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। इसके बाद 15 अगस्त को आई फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने 277 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने भारत में 290 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 1000 करोड़ की कमाई वहीं, यदि गुड न्यूज़ 250 करोड़ पार कर जाती है तो अक्षय कुमार 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेंगे.. या यूं कह लें कि नए क्लब की शुरुआत करेंगे। गुड न्यूज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

सबसे बड़ी फिल्म इतना ही नहीं, बल्कि 2019 में अक्षय कुमार को अपनी करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी मिली है। हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ का कलेक्शन किया है.. और अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित हुई है। सलमान खान को करेंगे पीछे? साल 2016 में सलमान खान की फिल्मों ने कुल 970 करोड़ के लगभग कमाई की थी। उस साल सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज हुई थीं। अक्षय तीन फिल्मों के साथ यह आंकड़ा पीछे कर चुके हैं।

करोड़ क्लब मिशन मंगल और हाउसफुल 4.. के साथ अक्षय कुमार ने इसी साल पहली बार 200 करोड़ क्लब में कदम रखा है। इससे पहले अक्षय की किसी फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया था। तो अक्षय कुमार की एक ही साल लगातार चार फिल्में 150 करोड़ का आंकड़ा पार करेंगी.. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।आने वाली फिल्में 2020 में अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज होने वाली है।

सूर्यवंशी- 27 मार्च 2020

लक्ष्मीबम- ईद 2020

पृथ्वीराज- दिवाली 2020

बच्चन पांडे- क्रिसमस 2020
साभार :www.hindi.filmibeat.com