राज्यविविध

2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनायेगी रेलवे

पटना। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 22 सितंबर को महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल अनुपम शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय रेलों पर कचरा प्रबंधन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में पूर्व मध्य रेल के सभी उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे। संगोष्ठी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के प्रो0 डॉ0 सुब्रत हाईत एवं प्रो0 डॉ0 संजय कुमार परीडा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इन्होंने रेलों पर कचरा प्रबंधन एवं गैर परंपरागत ऊर्जा विषय पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम अपने विचार रखें। इस अवसर पर विशेष रूप से कचरा प्रबंधन पर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किये गये कार्य की अब तक के प्रयास की सराहना करते हुए इसे और व्यापक स्तर पर प्रबंधन करने हेतु कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानए पटना से आमंत्रित अतिथियों से भविष्य में भी उनके बहुमूल्य सुझाव हेतु निरंतर संपर्क बनाये रखने की बात कही। मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक एस एस पाराशर ने रेलवे के तरफ  से जल प्रबंधन, कचरा प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी।
श्वेता / पटना