राष्ट्रीय

ग्रामीण क्षेत्रों में SHG परिवारों की बुनियादी वित्तीय जरूरतों के लिए 152 ‘सक्षम’ केंद्र किए गए शुरू

आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में SHG यानि स्वयं सहायता समूह परिवारों की बुनियादी वित्तीय जरूरतों के लिए 152 ‘सक्षम’ केंद्र शुरू किए गए हैं। बता दें ग्रामीण विकास मंत्रालय के दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत 13 राज्यों के 77 जिलों में 4 से 8 अक्टूबर, 2021 के दौरान कुल 152 वित्तीय साक्षरता एवं सेवा वितरण केंद्र ‘सक्षम’ शुरू किए गए है।

सक्षम’ केंद्र का क्या होगा उद्देश्य ?

‘सक्षम’ केंद्र (CFL & SD) ग्रामीण क्षेत्रों में SHG परिवारों की बुनियादी वित्तीय जरूरतों के लिए एक जगह सभी वित्तीय समाधन सेवा/सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में कार्य करेगा। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य वित्तीय साक्षरता प्रदान करना और SHG सदस्यों और ग्रामीण गरीबों को वित्तीय सेवाओं (बचत, ऋण, बीमा, पेंशन आदि) की पहुंच की सुविधा प्रदान करना है। इन केंद्रों का प्रबंधन मुख्यत: क्लस्टर स्तर संघों (CLF) के स्तर पर एसएचजी नेटवर्क द्वारा प्रशिक्षित सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (CRP) की मदद से किया जाएगा।

6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

प्रशिक्षित सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (CRP) को जिले के अग्रणी बैंक द्वारा स्थापित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों (RSETI) में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इन सभी व्यक्तियों को जिन्हें लोकप्रिय रूप से वित्तीय साक्षरता समुदाय संसाधन व्यक्ति (FL CRP) के रूप में जाना जाता है, को स्थानीय भाषाओं में एक प्रशिक्षण टूल किट भी प्रदान किया जाता है।

‘सक्षम’ एप सेवाओं के प्रसार को जानने में करेगा मदद

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ‘सक्षम’ नामक एक मोबाइल और वेब-आधारित एप्लिकेशन भी विकसित किया है, जिसका उपयोग इस केंद्र के सामुदायिक संसाधन व्यक्ति द्वारा प्रत्येक एसएचजी और गांव में विभिन्न वित्तीय सेवाओं के प्रसार जानने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही व्यक्ति प्रमुख कमियों को पहचान कर उसके अनुसार प्रशिक्षण और आवश्यक वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा। यह एप्लिकेशन समय-समय पर चलाए जा रहे प्रोग्राम के असर को मापेगा और अगर जरूरत पड़ी तो बीच में सुधार की रणनीति पर भी काम करेगा।