ख़बरपटनाबिहारराज्य

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में 129 तरह की दवाइयाँ उपलब्ध

पटना। आयुक्त कुमार रवि ने कहा है कि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल उत्कृष्ट शिक्षा, अनुसंधान तथा आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के अपने उद्देश्य के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहे।

उन्होंने कहा कि अस्पताल गरीबों एवं वंचित समूहों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है। उन्होंने अधीक्षक को अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया। वे राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि रोगियों की अधिकतम संतुष्टि सुनिश्चित करना एवं मरीज केंद्रित सेवा सुलभ कराना सभी का दायित्व है।

इस बैठक में आयुक्त ने राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल द्वारा मरीजों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। अस्पताल के प्रबंधन एवं संचालन पर विस्तृत विमर्श किया गया। मरीजों के हित में दवाओं, यंत्रों एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता, ओपीडी तथा आईपीडी का संचालन, पंचकर्म यूनिट का जीर्णोद्धार, रजिस्ट्रेशन काउंटर की समुचित व्यवस्था, भवन का अनुरक्षण एवं मरम्मती, छात्रावास, चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति, पदसृजन एवं आउटसोर्सिंग, संस्थान में जलापूर्ति, नियमित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शौचालय, स्वच्छता सहित विभिन्न बिन्दुओं पर आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक द्वारा उपस्थापित प्रस्तावों पर समिति के सदस्यों ने चर्चा की।

अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में 50 चिकित्सक कार्यरत हैं। इस वर्ष जनवरी से सितम्बर तक बहिरंग आउटडोर विभाग में 93597 एवं अंतरंग विभाग में 1913 रोगियों का उपचार किया गया। 536 रोगियों को इमर्जेन्सी सेवा उपलब्ध करायी गयी। अस्पताल की सुरक्षा हेतु 10 सुरक्षा गार्ड तैनात है। आयुक्त श्री रवि ने राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में पद सृजन हेतु गहन मूल्यांकन कर सारगर्भित प्रस्ताव समर्पित करने को कहा ।

उन्होंने अधीक्षक को आवश्यकतानुसार विभाग से मार्गदर्शन मांगने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि दक्ष चिकित्सकों, सक्षम पेशेवरों एवं समर्पित कर्मचारियों के द्वारा मरीजों के प्रति मित्रवत वातावरण का निर्माण किया जा सकता है एवं समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने अधीक्षक को इस दिशा में तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मूल्य आधारित स्वास्थ्य एवं मेडिकल अभ्यासों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस बैठक में अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।