बीते 24 घंटों में देशभर में 14 लाख से अधिक नागरिकों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
कोरोना के खिलाफ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान में भारत दिन- प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत में अब तक कुल 19 करोड़, 33 लाख, 72 हजार, 819 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण के 126वें दिन यानि कि 21 मई को देशभर में 14 लाख से अधिक लोगों को यह टीका लगाया गया है। इस दौरान कुल 12 लाख, 05 हजार, 727 से ज्यादा लोगों को पहली डोज, जबकि 1 लाख, 77 हजार, 631 से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। देशभर में 22 मई तक लगाई गई कुल वैक्सीन में से 38.5% वैक्सीन 60 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग के लोगों को, 44.7% वैक्सीन 45 से 60 की आयुवर्ग के लोगों को और 16.8% वैक्सीन 18 से 44 की आयुवर्ग के लोगों को लगाई गई है।
बीते 24 घंटों में इतने लोगों को लगी वैक्सीन
देश में बीते 24 घंटे में 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के कुल 6 लाख, 63 हजार, 353 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई है। इसके अलावा अगर कुल आंकड़ों की बात करें, तो देश में इसी आयुवर्ग के कुल 92 लाख से अधिक नागरिकों को 1 मई से शुरू हुए टीकाकरण के तीसरे चरण के अंतर्गत अबतक टीका लगाया जा चुका है।
बीते 24 घंटों में हेल्थ केयर वर्कर्स की श्रेणी में 12 हजार, 417 नागरिकों को पहला टीका, जबकि 8 हजार से अधिक नागरिकों को दूसरा टीका लगाया गया है। इसके अलावा 45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग के 3 लाख, 38 हजार, 329 लोगों को पहला टीका, जबकि 96 हजार, 062 नागरिकों को दूसरा टीका लगाया गया। वरिष्ठजनों की श्रेणी में 1 लाख, 22 हजार, 930 लोगों को पहला टीका, जबकि 53 हजार, 910 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया।
हेल्थ केयर वर्कर्
हेल्थ केयर वर्कर्स की बात करें तो अभी तक कुल 97 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक, जबकि 66 लाख, 89 हजार, 893 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में 1 करोड़, 48 लाख, 63 हजार से भी ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं इसी श्रेणी में 83 लाख, 05 हजार से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के इतने नागरिकों को लगी वैक्सीन
45 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों की बात करें तो कुल 6 करोड़, 01 लाख, 86 हजार, 416 से भी अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि इसी आयुवर्ग के 96 लाख, 79 हजार, 427 लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है।
वरिष्ठ नागरिकों की रही है संपूर्ण भागीदारी
60 वर्ष से ऊपर की उम्र के 5 करोड़, 63 लाख, 74 हजार से भी ज्यादा नागरिकों को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 1 करोड़, 81 लाख, 86 हजार से भी अधिक वरिष्ठजनों को इस टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
राज्यवार यह रहा आंकड़ा
राज्यों की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 1 करोड़, 62 लाख, राजस्थान में 1 करोड़, 28 लाख, यूपी में 1 करोड़, 26 लाख, गुजरात में 1 करोड़ 14 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं केंद्रशासित प्रदेशों की सूची की अगर बात करें तो दिल्ली में 38.89 लाख, पुड्डुचेरी में 1.91 लाख, नागालैंड में 1.95 लाख, लद्दाख में 93 हजार, लक्षदीप में 22 हजार से भी अधिक लोगों को इस टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।
दक्षिण भारत की बात करें तो कर्नाटक में 1.19 करोड़, केरल में 86.12 लाख, आंध्र प्रदेश में 78.88 लाख, तमिलनाडु में 73.21 लाख, ओडिशा में 70.14 लाख, तेलंगाना में 55.23 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
उत्तर-पूर्वी राज्यों की सूची के तहत मणिपुर में 4.09 लाख, मेघालय में 4.29 लाख, त्रिपुरा में 15.34 लाख, अरुणाचल प्रदेश में 3.21 लाख से भी ज्यादा नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है।
इन दस राज्यों को मिली 66.30% वैक्सीन
22 मई तक देशभर में कुल वैक्सीन की 66.30% डोज 10 राज्यों को दी गई है, जिसमें महाराष्ट्र (10.65%), राजस्थान (8.18%), उत्तर प्रदेश (8.29%), गुजरात (7.90%), पश्चिम बंगाल (6.72%), कर्नाटक (6.16), मध्य प्रदेश (4.98), केरल (4.45%), बिहार (4.89%) और आंध्र प्रदेश (4.08%) शामिल हैं।
बीते 24 घंटों में इतने लोग स्वस्थ
बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 3 लाख, 57 हजार, 630 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान देशभर से कुल 20 लाख से अधिक सैंपल एकत्रित किये गए, जिसके बाद कुल एकत्रित किये गए नमूनों की संख्या 34 करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत में अभी तक कुल मिलाकर 2 करोड़, 30 लाख, 70 हजार, 365 से अधिक कोविड मरीज ठीक हुए है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 87.76 प्रतिशत है।